बिगब्रेकिंग उत्तराखंड से आज की बड़ा समाचार
UCC ड्राफ्ट को लेकर बुलाई गई कैबिनेट बैठक हुई समाप्त
कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता UCC को दी हरी झंडी।
UCC को लेकर मुख्यमंत्री आवास सभागार में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक
बैठक में किया गया समान नागरिक संहिता का प्रस्तुतीकरण
मंत्रिमंडल के समक्ष किया गया प्रस्तुतीकरण
मंत्रिमंडल ने किया विधानसभा के पटल पर रखे जाने का अनुमोदन प्रदानराजधानी से रविवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ यूसीसी पर चर्चा की ! वही इस कैबिनेट की बैठक में UCC ड्राफ्ट का विधेयक तैयार कर उत्तराखण्ड विधानसभा के पटल पर रखने को मंजूरी दे दी गई। इस अब इस 06 फरवरी को विधानसभा सत्र में यूसीसी का विधेयक पेश किया जाएगा। बता दे कि 2 दिन पहले 2 फरवरी 2024 को सीएम पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी का ड्राफ्ट सौंपा गया था।
वही जिसमें उत्तराखंड में (UCC) समान नागरिक संहिता लागू होने से लंबे समय से से चली आ रहीं कुरीतियां और कुप्रथाएं अब जाकर कही खत्म होंगी। इसी के साथ ही देश का पहला राज्य उत्तराखण्ड बन जाएगा यूसीसी लागू होते हीं । वही आज 4 फरवरी, रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ यूसीसी पर चर्चा के बाद इसको मंजूरी दी गई है।सूत्रों ने बताया कि 740 पन्नों से अधिक की चार खंडों वाली रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है और इसके कानूनी पहलुओं की पड़ताल की है!