आज का पंचाग आपका राशि फल, तुलसी पूजन दिवस- तुलसी की महिमा और चमत्कारिक औषधीय गुण, कामाख्या की ‘लोना चमारिन’ की तांत्रिक सिद्धियां, गोवा का कुख्यात हाथ काटरो खाम्ब, आंग्ल वर्ष 2023 के हिन्दू पर्व व्रत और त्योहार

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻रविवार, २५ दिसम्बर २०२२🌻
 
सूर्योदय: 🌄 ०७:११
सूर्यास्त: 🌅 ०५:२७
चन्द्रोदय: 🌝 ०९:१०
चन्द्रास्त: 🌜१९:३२
अयन 🌖 दक्षिणायने (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🌳 हेमंत
शक सम्वत: 👉 १९४४ (शुभकृत)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७९ (राक्षस)
मास 👉 पौष 
पक्ष 👉 शुक्ल 
तिथि 👉 द्वितीया (०८:२४ से तृतीया, २८:५१ से चतुर्थी)
नक्षत्र 👉 उत्तराषाढ (१९:२१ से श्रवण)
योग 👉 व्याघात (२४:५९ से हर्षण)
प्रथम करण 👉 कौलव (०८:२४ तक)
द्वितीय करण 👉 तैतिल (१८:३६ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अब बच्चे भी फैन्सी ड्रेस में भगवान कृष्ण बनते हैं
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 धनु 
चंद्र 🌟 मकर 
मंगल 🌟 वृष (उदित, पश्चिम, वक्री)
बुध 🌟 धनु (उदित, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 धनु (उदित, पश्चिम)
शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मेष 
केतु 🌟 तुला 
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:३७
अमृत काल 👉 १३:४४ से १५:०८
त्रिपुष्कर योग 👉 ०७:११ से ०८:२४
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०७:११ से १९:२१
रवियोग 👉 १९:२१ से ३१:११
विजय मुहूर्त 👉 १३:५९ से १४:४०
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:२० से १७:४८
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:२३ से १८:४६
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५० से २४:४५
राहुकाल 👉 १६:०७ से १७:२३
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:१७ से १३:३३
होमाहुति 👉 सूर्य – १९:२१ से बुध
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी – ०८:२४ तक
चन्द्र वास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 गौरी के साथ (०८:२४ से सभा में, २८:५१ से क्रीड़ा में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥ 
१ – उद्वेग २ – चर
३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ
७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥ 
१ – शुभ २ – अमृत
३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ
७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
पण्डित मदन मोहन मालवीय जयन्ती आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १९:२१ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भो, ज, जी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम श्रवण नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (खी, खू) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
धनु – ३०:३४ से ०८:३८
मकर – ०८:३८ से १०:१९
कुम्भ – १०:१९ से ११:४५
मीन – ११:४५ से १३:०८
मेष – १३:०८ से १४:४२
वृषभ – १४:४२ से १६:३७
मिथुन – १६:३७ से १८:५२
कर्क – १८:५२ से २१:१३
सिंह – २१:१३ से २३:३२
कन्या – २३:३२ से २५:५०
तुला – २५:५० से २८:११
वृश्चिक – २८:११ से ३०:३०
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
चोर पञ्चक – ०७:११ से ०८:२४
शुभ मुहूर्त – ०८:२४ से ०८:३८
रोग पञ्चक – ०८:३८ से १०:१९
शुभ मुहूर्त – १०:१९ से ११:४५
मृत्यु पञ्चक – ११:४५ से १३:०८
रोग पञ्चक – १३:०८ से १४:४२
शुभ मुहूर्त – १४:४२ से १६:३७
मृत्यु पञ्चक – १६:३७ से १८:५२
अग्नि पञ्चक – १८:५२ से १९:२१
शुभ मुहूर्त – १९:२१ से २१:१३
रज पञ्चक – २१:१३ से २३:३२
शुभ मुहूर्त – २३:३२ से २५:५०
चोर पञ्चक – २५:५० से २८:११
चोर पञ्चक – २८:११ से २८:५१
शुभ मुहूर्त – २८:५१ से ३०:३०
रोग पञ्चक – ३०:३० से ३१:११
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन मेहनत वाला रहेगा आरम्भ में थोड़ी सुस्ती दिखाएंगे लेकिन थोड़ी ही देर में कार्य आने से व्यस्त हो जाएंगे मध्यान बाद आराम का समय मुश्किल से ही मिलेगा। आज आपको दैनिक आय के साथ पुराने सौदे अथवा उधार दिया धन मिलने की संभावना भी है इसके लिये थोड़ा अधिक प्रयास करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर आप जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे थोड़ी ही देर मे उससे धन लाभ होगा। उधार करने के पक्ष में नही रहेंगे फिर भी स्थिति को देखते हुए करना पड़ेगा। संध्या का समय परिजनों की जगह बाहरी लोगों के साथ मनोरंज में बिताना अधिक पसंद करेंगे। परिवार में किसी न किसी से नाराजगी होगी लेकिन कुछ समय के लिये ही। कंधे अथवा कमर में दर्द से व्याकुल रहेंगे।
 
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपमे परोपकार की भावना प्रबल रहेगी। आध्यात्म में भी रुचि रहेगी लेकिन टोन टोटको पर ज्यादा विश्वास करेंगे दिन का कुछ भाग इनमे लगेगा लेकिन धन खर्च होने पर भी मानसिक रूप से शांति नही मिल पाएगी। कार्य व्यवसाय से जितनी आशा लगाए है उससे थोड़ा कम लाभ अवश्य हो जाएगा धन की आमद थोड़े अंतराल के बाद सीमित मात्रा में होती रहने से मन संतुष्ट रहेगा। आज किसी परिचित के सहयोग से भविष्य में बड़ा लाभ निर्धारित होने से मन प्रसन्न रहेगा। मध्यान बाद काम मे मन कम ही लगेगा लंबे पर्यटन की योजना बनेगी घरेलू कार्यो में रुचि नही रहेगी आवश्यक कार्य भी विलंब से करेंगे। खान पान में संयम नही रहेगा बाद में पेट मे जलन अथवा दर्द की शिकायत होगी।
 
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन सेहत संबंधित समस्या दिन भर परेशान करेगी काम करने का मन करेगा लेकिन शारीरिक शिथिलता के कारण आलस्य आएगा। घर मे प्रातःकाल ही किसी से तकरार होने पर मानसिक रूप से भी अशांत रहेंगे परिजन किसी न किसी कारण से आपके ऊपर हावी रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अथवा नौकरों के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा आर्थिक मामले आज सुलझने की जगह अधिक उलझने से धन संबंधित संमस्या बनेगी। संध्या के समय थोड़ा बहुत आर्थिक लाभ होने से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन कर्ज लेने की नौबत आएगी। नौकरों पर अधिक ध्यान रखे चोरी अथवा अन्य प्रकार से हानि पहुचा सकते है। उधारी को लेकर भी किसी से कहासुनी होगी। यात्रा से यथा संभव बचने का प्रयास करे अन्यथा व्यर्थ खर्च और सेहत में अधिक गिरावट आएगी
 
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन परिस्थिति आपके पक्ष में रहेगी घर हो या कार्य क्षेत्र सभी जगह अपनी विजय करवाएंगे भले इसके लिये किसी से बहस या तकरार ही क्यो ना हो अपना काम निकालने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। सरल व्यवहार के दम पर आज कोई भी कार्य नही बना सकेंगे लेकिन विपरीत व्यवहार कर डरा धमका कर अपनी कामना पूर्ति कर लेंगे इससे आस पास के लोगो को खासी परेशानी होगी पर आपको इससे कोई फर्क नही पड़ेगा। विशेषकर नौकरी पेशा लोग सामने वाले कि मजबूरी का अधिक फायदा उठाएंगे। परिवार का वातावरण स्वारथी एवं ईर्ष्यालु रहेगा सदस्य आपस मे व्यवहार तो करेंगे लेकिन मतलब से ही। सेहत मध्यान तक सामान्य रहेगी इसके बाद विकार आने लगेगा फिर भी मनोरंज के अवसर खाली नही जाने देंगे।
 
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपके लिये आज का दिन खर्चीला रहेगा। घरेलू सुख के साधनों एवं व्यवसाय में वृद्धि के लिये अधिक खर्च करना पड़ेगा परिजन आज सुबह से ही किसी जिद को लेकर नाराज रहेंगे खर्च करवा कर ही मानेंगे। व्यवसाय में भी किसी ना किसी कारण से खर्च लगे रहेंगे मध्यान तक का समय अस्त व्यस्त रहेगा जिस समय जो काम करना है उसे नही कर पाएंगे विलंब होने पर लाभ तो मिलेगा लेकिन आशाजनक नही। आज आपकी मानसिकता भी सुखोपभोग की अधिक रहेगी मनोरंजन मौज शौक पर आंख बंद कर खर्च करेंगे बाद में आर्थिक समस्या खड़ी होगी। घर मे किसी न किसी की सेहत को लेकर भी खर्च करना पड़ेगा। घर का वातावरण अनुकूल न रहने पर बाहर समय बिताना पसंद करेंगे।
 
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपका मन थोड़ा अशांत रहेगा दिन के आरंभ से ही जिस भी कार्य को करेंगे उसी में विलंब होगा मेहनत के अनुपात में अधिक लाभ की कामना रखेंगे मध्यान तक मन कार्यो को छोड़ अनर्गल विषयो में भटकेगा लेकिन मध्यान बाद स्वभाव में स्थिरता आएगी एक बार सफलता मिलने के बाद अधूरे कार्यो को जल्दबाजी में पूर्ण करेंगे फिर भी कार्यो में सफलता अवश्य मिलेगी। अपने कार्य छोड़ किसी अन्य की समस्या सुलझाने में समय खराब होगा लेकिन सामाजिक क्षेत्र पर सम्मान भी बढ़ेगा। नौकरी वाले लोग अतिरिक्त कार्य मिलने से असहज रहेंगे आज अतिरिक्त आय बनाने के चक्कर मे ना रहे अन्यथा हानि हो सकती है। परिजन आपसे काफी आशाएं लगाए है आज निराश ही होना पड़ेगा। जोड़ो में दर्द कमजोरी अनुभव होगी।
 
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिये अशुभ फलदायी रहेगा दिन के आरंभ से ही आर्थिक समस्या बेचैन करेगी आज स्वभाव खिन्न रहेगा अपनी कमियों या असफलता को अन्य के उपर थोपने से विवाद खड़ा होगा। घर की महिलाए सभी कार्य समय से करेंगी लेकिन आर्थिक मामलों को लेकर असंतोषी रहेगी। सार्वजनिक क्षेत्र पर भी आज मान हानि के योग बन रहे है अपने काम से काम रखे बिना मांगे किसी को सलाह ना दे खास कर विपरीत लिंगियों से आवश्यकता पड़ने पर ही व्यवहार करें दिन शांति से गुजर सकता है। कार्य क्षेत्र पर धन लाभ अवश्य होगा लेकिन व्यवहारिकता की कमी के कारण कुछ ना कुछ अभाव भी बनेगा। निवेश करने से पहले अनुभवियों की सलाह अवश्य लें बुजुर्ग अनदेखी होने पर दुखी होंगे मानसिक तनाव को छोड़ स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
 
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन धन लाभ की प्रबल संभावनाए है लेकिन आज आपकी महात्त्वकांक्षाये बड़ी हुई रहेंगी आवश्यकता अनुसार धनलाभ बैठे बिठाये हो जाएगा लेकिन सब्र नही होगा अधिक पाने की लालसा मानसिक रूप से बेचैन रखेगी। दिन भर किसी ना किसी कार्य से व्यस्त रहेंगे कार्य क्षेत्र पर भी भाग दौड़ अधिक रहेगी परन्तु उसके अनुपात में सफलता नही मिल सकेगी। घरेलू एवं सार्वजिक कार्यो में रुचि नही रहने पर आपकी आलोचना हो सकती है। नौकरी वाले लोग जल्दी काम निपटा मनोरंजन की फिराक में रहेंगे लेकिन अतिरिक्त कार्य आने से कामना पूर्ति मन मे ही रह जायेगी। दूर रहने वाले स्वजनों से किसी कारण विरोधाभास अनुभव होगा। यात्रा के योग बनते बनते अंत समय मे टलने की संभावना है सेहत आज उत्तम रहेगी।
 
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन से आपको आशाएं काफी रहेंगी दिन भर की व्यस्तता के बाद संध्या बाद इससे संतोष ही होगा। आज आपकी दिनचर्या व्यवस्थित नही रहेगी जिस काम के लिये निकलेंगे उसे छोड़ दूसरा ही काम निकल आएगा। आज किसी के जमानती बनने के प्रसंग भी बनेंगे संभव हो तो इससे बचने का प्रयास करें अन्यथा बाद में धन और समय व्यर्थ होगा। कार्य क्षेत्र में मध्यान तक उदासीनता रहेगी लेकिन इसके बाद उछाल आने से बैठने का समय नही मिलेगा आलस्य से बचे अन्यथा कल आज जैसा लाभ नही मिल सकेगा। पारिवारिक वातावरण आज गड़बड़ हो सकता है परिजन किसी महंगी वस्तु की जिद कर दुविधा में डालेंगे। सेहत लगभग सामान्य बनी रहेगी।
 
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपका व्यवहार मनमाना रहेगा सुनेंगे सबकी लेकिन करेंगे अपने मन की ही फिर भी आज आप जो भी निर्णय करेंगे उसमे देर अबेर ही सही सफलता मिल ही जाएगी लेकिन घर मे रूखा व्यवहार अशांति ला सकता है इसका भी ध्यान रहे घरेलू आवश्यकता पूर्ति समय पर करने से व्यर्थ विवाद से बचेंगे। कार्य क्षेत्र पर उतार चढ़ाव रहेगा प्रतिस्पर्धा अधिक रहने के कारण लाभ में कमी आएगी फिर भी आवश्यकता अनुसार धन की आमद होने से खर्च निकाल लेंगे भविष्य के लिये धन की आवश्यकता पड़ेगी किसी से उधार लेने का मन बनाएंगे लेकिन आज प्रयास ना करें निराश होना पड़ेगा। आज हित शत्रुओ से सावधान रहें मुह पर मीठा बोलकर पीछे से धोखा देंगे। आरोग्य आज अपनी ही गलती से बिगाड़ेंगे।
 
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा धन संबंधित अथवा अन्य बड़ी योजना आज सोच समझ कर ही बनाये हानि होने की संभावना अधिक है। आज आप जिसके उपर भरोसा कर निवेश अथवा अन्य व्यवहार करेंगे वही अंत समय पर धोका देगा। लोग आपसे अपना हित साधने के लिये बहुत मीठा व्यवहार करेंगे जल्दी से किसी की बातों में ना आये अन्यथा बाद में मन दुखी होगा। कार्य क्षेत्र पर लेन देन में स्पष्टता रखनी आवश्यक है धन को लेकर किसी से तीखी बहस हो सकती है। धन की आमद की तुलना में खर्च अथवा हानि अधिक होगी फिर भी व्यवहारिकता से इसमे कमी ला सकते है। गृहस्थ में भी किसी न किसी रूप में नुकसान होने से दुगनी संमस्या बनेगी सेहत भी असामान्य रहने से साहस में कमी अनुभव होगी।
 
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपका कोई लक्ष्य नही होने से अपने उद्देश्य से भटक सकते है। दिन लाभदायक है इसका लाभ उठाने के लिये दृढ़ होकर कार्य करना पड़ेगा आज आप जो भी कार्य करेंगे उसके आरम्भ में ही असफल होने के अनुमान लगा लेंगे जिससे मन निराश होगा परन्तु आज जिस भी कार्य को आरम्भ करे उसे पूर्ण करके ही छोड़े परिणाम आपके पक्ष में ही रहेगा। धन की आमद प्रयास करने पर आशाजनक होगी। स्वभाव में चंचलता अधिक रहेगी कार्य करते समय भी ध्यान अन्य जगह भटकेगा जिससे त्रुटि होने की संभावना भी रहेगी। घर का वातावरण शांत रहने पर भी आपको पसंद नही आएगा बाहर घूमने की योजना बनाएंगे। सेहत में थोड़ी नरमी बनेगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏
🚩 *व्रत पर्व विवरण- तुलसी पूजन दिवस, विश्वगुरु भारत कार्यक्रम (25 दिसंबर से 1 जनवरी तक) तृतीया क्षय तिथि*
🔥 *विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *विषैले जीवाणुनाशक तथा शुभत्ववर्धक उपाय* 🌷
🌿 *अपने घर के ईशान कोण में तुलसी-पौधा अवश्य होना चाहिए| प्रात: स्नानादि के बाद उसमें शुद्ध जल चढाने तथा शाम के समय घी या तेल का दीपक जलाने से वातावरण में विचरण करनेवाले विषैले जीवाणु समाप्त होते हैं तथा शुभत्व बढ़ता है |*
 
🌷 *तुलसी व तुलसी-माला की महिमा* 🌷
➡ *25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है ।* 
🌿 *तुलसीदल एक उत्कृष्ट रसायन है। यह गर्म और त्रिदोषशामक है। रक्तविकार, ज्वर, वायु, खाँसी एवं कृमि निवारक है तथा हृदय के लिए हितकारी है।*
🌿 *सफेद तुलसी के सेवन से त्वचा, मांस और हड्डियों के रोग दूर होते हैं।*
🌿 *काली तुलसी के सेवन से सफेद दाग दूर होते हैं।*
🌿 *तुलसी की जड़ और पत्ते ज्वर में उपयोगी हैं।*
🌿 *वीर्यदोष में इसके बीज उत्तम हैं तुलसी की चाय पीने से ज्वर, आलस्य, सुस्ती तथा वातपित्त विकार दूर होते हैं, भूख बढ़ती है।*
🌿 *जहाँ तुलसी का समुदाय हो, वहाँ किया हुआ पिण्डदान आदि पितरों के लिए अक्षय होता है। यदि तुलसी की लकड़ी से बनी हुई मालाओं से अलंकृत होकर मनुष्य देवताओं और पितरों के पूजनादि कार्य करें तो वह कोटि गुना फल देने वाला होता है।*
🌿 *तुलसी सेवन से शरीर स्वस्थ और सुडौल बनता है। मंदाग्नि, कब्जियत, गैस, अम्लता आदि रोगों के लिए यह रामबाण औषधि सिद्ध हुई है।*
🌿 *गले में तुलसी की माला धारण करने से जीवनशक्ति बढ़ती है, आवश्यक एक्युप्रेशर बिन्दुओं पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव में लाभ होता है, संक्रामक रोगों से रक्षा होती है तथा शरीर स्वास्थ्य में सुधार होकर दीर्घायु की प्राप्ति होती है। शरीर निर्मल, रोगमुक्त व सात्त्विक बनता है। इसको धारण करने से शरीर में विद्युतशक्ति का प्रवाह बढ़ता है तथा जीव-कोशों द्वारा धारण करने के सामर्थ्य में वृद्धि होती है। गले में माला पहनने से बिजली की लहरें निकलकर रक्त संचार में रूकावट नहीं आने देतीं । प्रबल विद्युतशक्ति के कारण धारक के चारों ओर चुम्बकीय मंडल विद्यमान रहता है। तुलसी की माला पहनने से आवाज सुरीली होती है, गले के रोग नहीं होते, मुखड़ा गोरा, गुलाबी रहता है। हृदय पर झूलने वाली तुलसी माला फेफड़े और हृदय के रोगों से बचाती है। इसे धारण करने वाले के स्वभाव में सात्त्विकता का संचार होता है। जो मनुष्य तुलसी की लकड़ी से बनी हुई माला भगवान विष्णु को अर्पित करके पुनः प्रसाद रूप से उसे भक्तिपूर्वक धारण करता है, उसके पातक नष्ट हो जाते हैं।*
🌿 *कलाई में तुलसी का गजरा पहनने से नब्ज नहीं छूटती, हाथ सुन्न नहीं होता, भुजाओं का बल बढ़ता है।* 
🌿 *तुलसी की जड़ें कमर में बाँधने से स्त्रियों को, विशेषतः गर्भवती स्त्रियों को लाभ होता है। प्रसव वेदना कम होती है और प्रसूति भी सरलता से हो जाती है।*
🌿 *कमर में तुलसी की करधनी पहनने से पक्षाघात नहीं होता, कमर, जिगर, तिल्ली, आमाशय और यौनांग के विकार नहीं होते हैं।*
🌿 *तुलसी की माला पर जप करने से उँगलियों के एक्यूप्रेशर बिन्दुओं पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव दूर होता है ।*
🌿 *इसके नियमित सेवन से टूटी हड्डियाँ जुड़ने में मदद मिलती हैं ।*
🌿 *तुलसी की पत्तियों के नियमित सेवन से क्रोधावेश एवं कामोत्तेजना पर नियंत्रण रहता है ।*
🌿 *तुलसी के समीप पड़ने, संचिन्तन करने से, दीप जलने से और पौधे की परिक्रमा करने से पांचो इन्द्रियों के विकार दूर होते हैं ।*
रोग प्रतिरोधक पंचतुलसी बीज एस्ट्रैक्क के लिए आज ही इस नम्बर पर संपर्क करें 9634342461 
लोना चमारिन….. कामाख्या क्षेत्र की वो जादूगरनी तांत्रिक स्त्री जिसके बारे में आज भी कहा जाता है कि वो आज भी जीवित है।
‘लोना चमारिन’ असम कामरूप क्षेत्र की एक प्रख्यात तांत्रिक स्त्री थी जो चर्मकार जाति से थी लेकिन उसकी सिद्धियों को देखकर कई ब्राह्मणों ने उसे अपना गुरु बनाया था। वामावर्ती तंत्र साधनाओ में विख्यात कलुआ तंत्र साधना में ‘लोना चमारिन’ को सिद्धि प्राप्त थी….लोना चमारिन ने 52 कलुये सिद्ध किये थे….
आज भी अगर कामख्या जाते है तो वहां नीलांचल पर्वत में एक ऐसा क्षेत्र है जिसे “त्रिया प्रदेश’ कहा जाता है। उस क्षेत्र में कोई नही जाता। ऐसी मान्यता है कि उस क्षेत्र में अगर कोई पुरूष चला जाये तो वो वापिस आ ही नही सकता।। उस क्षेत्र में महागुरु मत्स्येंद्रनाथ ने एक बार प्रवेश जरूर किया था….कहा जाता है कि आज भी उस क्षेत्र में लोना चमारिन का निवास है।।
साबर मन्त्रो और असम की असमिया भाषा मे बने मंत्रो में लोना चमारिन का नाम बार बार पढ़ने को मिल जाता हैं। लोना चमारिन के नाम से कई मंत्र साबर-साधनाओ में प्रचलित है। 
जातिवाद की राजनीति करने वाले निम्न स्तरीय दलित नेता कभी इनका जिक्र नही करते….क्योंकि इस से उनके जातिवाद की पोल खुल जाएगी । (साभार – शोशल मीडिया) 

*क्रिसमस मना रहे हैं तो एक बार इसे भी जान लीजिए…*

*यह है गोवा का “हाथ काटरो खाम्ब”*

*इसी खम्बे से बांध कर ईसाई धर्म न अपनाने वाले हिन्दुओ के हाथ कंधे से काट कर मरने के लिए छोड़ दिया जाता था*(साभार शोशल मीडिया) 

*जनवरी 2023  कैलेंडर व्रत एवं त्यौहार* मित्रों कैलेंडर वर्ष नित्य प्रयोग में आने वाले इसवीय सन्, के व्रत एवं त्योहारों का विस्तृत विवरण प्रेषित किया जा रहा है जो सभी मित्रों को लाभप्रद होगा सभी मित्रों से निवेदन है कि इन व्रत एवं त्यौहार ओं को अपने-अपने नोटबुक में अंकित करके वर्षभर  में लाभ उठाएं
     *जनवरी*2023*
1 जनवरी, रविवार आंग्ल नव वर्ष प्रारंभ
2 जनवरी, सोमवार वैकुण्ठ एकादशी
2 जनवरी, सोमवार पौष पुत्रदा एकादशी
3 जनवरी, मंगलवार कूर्म द्वादशी व्रत
4 जनवरी, बुधवार प्रदोष व्रत, रोहिणी व्रत
6 जनवरी, शुक्रवार पौष पूर्णिमा, पूर्णिमा
6 जनवरी, शुक्रवार पूर्णिमा व्रत, सत्य व्रत
6 जनवरी, शुक्रवार माघ स्नान प्रारंभ
10 जनवरी, मंगलवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
12 जनवरी, गुरुवार राष्ट्रीय युवा दिवस
14 जनवरी, शनिवार स्वामी विवेकांनद जयंती
14 जनवरी, शनिवार लोहड़ी ( लोहरी )
15 जनवरी, रविवार कालाष्टमी, मकर संक्रांति
18 जनवरी, बुधवार षटतिला एकादशी
19 जनवरी, गुरुवार प्रदोष व्रत
20 जनवरी, शुक्रवार मासिक शिवरात्रि
21 जनवरी, शनिवार मौनी अमावस्या
22 जनवरी, रविवार माघ गुप्त नवरात्री, चंद्र दर्शन
23 जनवरी, सोमवार सोमवार व्रत
24 जनवरी, मंगलवार गणेश जयंती
25 जनवरी, बुधवार वरद चतुर्थी
26 जनवरी, गुरुवार सरस्वती पूजा या बसंत पंचमी, षष्ठी
26 जनवरी, गुरुवार गणतंत्र दिवस
28 जनवरी, शुक्रवार भीष्माष्टमी, रथ सप्तमी
29 जनवरी, शनिवार दुर्गाष्टमी व्रत, महानन्दा नवमी
30 जनवरी, रविवार गाँधी जयंती
31 जनवरी, सोमवार रोहिणी व्रत
*फरवरी 2023 कैलेंडर व्रत एवं त्यौहार*
1 फरवरी, बुधवार जाया एकादशी
2 फरवरी, गुरुवार प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
5 फरवरी, रविवार सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत
5 फरवरी, रविवार माघस्नान समाप्त
5 फरवरी, रविवार रविदास जयंती, पूर्णिमा
9 फरवरी, गुरुवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
13 फरवरी, सोमवार  कालाष्टमी, कुम्भ संक्रांति
14 फरवरी, मंगलवार वैलेंटाइन डे
14 फरवरी, मंगलवार श्री रामदास नवमी
16 फरवरी, गुरुवार विजया एकादशी
18 फरवरी, शनिवार  मास शिवरात्रि, प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
18 फरवरी, शनिवार  महाशिवरात्रि
19 फरवरी, रविवार शिवजी जयंती
20 फरवरी, सोमवार  फाल्गुन अमावस्या, सोमवार व्रत
21 फरवरी, मंगलवार रामकृष्ण जयंती, चंद्र दर्शन
23 फरवरी, गुरुवार वरद चतुर्थी
25 फरवरी, शनिवार षष्ठी
27 फरवरी, सोमवार  दुर्गाष्टमी व्रत, होलाष्ठक
28 फरवरी, मंगलवार रोहिणी व्रत
28 फरवरी, मंगलवार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
*मार्च 2023 कैलेंडर व्रत एवं त्यौहार*
3 मार्च, शुक्रवार गोविंद द्वादशी, आमलकी एकादशी
4 मार्च, शनिवार प्रदोष व्रत
7 मार्च, मंगलवार होली, होलाष्ठक समाप्त
7 मार्च, मंगलवार पूर्णिमा व्रत, पुर्णिमा
7 मार्च, मंगलवार होलिका दहन
8 मार्च, बुधवार अंतररास्ट्रीय महिला दिवस
8 मार्च, बुधवार गणगौर व्रत प्रारम्भ
10 मार्च, शुक्रवार शिवजी जयंती
11 मार्च, शनिवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
12 मार्च, रविवार रंग पंचमी
14 मार्च, मंगलवार शीतला सप्तमी
15 मार्च, बुधवार अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
15 मार्च, बुधवार कालाष्टमी, शीतला अष्टमी
15 मार्च, बुधवार बुधाष्टमी, मीन संक्रांति
18 मार्च, शनिवार पापमोचिनी एकादशी
19 मार्च, रविवार रंग तेरस
20 मार्च, सोमवार मास शिवरात्रि
21 मार्च, मंगलवार अमावस्या, भौमवती अमावस्या
22 मार्च, बुधवार गुड़ी पड़वा, हिन्दू नव वर्ष
22 मार्च, बुधवार वसंत ऋतू, चैत्र नवरात्री
23 मार्च, गुरुवार  रमजान उपवास शुरू
23 मार्च, गुरुवार झूलेलाल जयंती
24 मार्च, शुक्रवार मत्स्य जयंती
25 मार्च, शनिवार वरद चतुर्थी
27 मार्च, सोमवार षष्ठी, रोहिणी व्रत
27 मार्च, सोमवार यमुना छठ, सोमवार व्रत
29 मार्च, बुधवार दुर्गाष्टमी व्रत, बुधाष्टमी व्रत
29 मार्च, बुधवार अशोक अष्टमी
30 मार्च, गुरुवार स्वामीनारायण जयंती
30 मार्च, गुरुवार राम नवमी
*अप्रैल 2023 कैलेंडर व्रत एवं त्यौहार*
1 अप्रैल, शनिवार वैष्णव कामदा एकादशी, फूल दिवस
1 अप्रैल, शनिवार कामदा एकादशी, वित्तीय वर्ष प्रारम्भ
3 अप्रैल, सोमवार सोम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत
3 अप्रैल, सोमवार महावीर जयंती
5 अप्रैल, बुधवार पूर्णिमा व्रत
6 अप्रैल, गुरुवार पूर्णिमा, हनुमान जयंती
7 अप्रैल, शुक्रवार विश्व स्वास्थ्य दिवस
7 अप्रैल, शुक्रवार गुड फ्राइडे
9 अप्रैल, रविवार संकष्टी गणेश चतुर्थी, ईस्टर
13 अप्रैल, गुरुवार कालाष्टमी
14 अप्रैल, शुक्रवार बंगाली नव वर्ष, बैशाखी
14 अप्रैल, शुक्रवार मेष संक्रांति, आंबेडकर जयंती
16 अप्रैल, रविवार वरुथिनी एकादशी
17 अप्रैल, सोमवार सोम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत
18 अप्रैल, मंगलवार मास शिवरात्रि
20 अप्रैल, गुरुवार अमावस्या
22 अप्रैल, शनिवार अक्षय तृतीया, पृथ्वी दिवस
22 अप्रैल, शनिवार परशुराम जयंती, रमजान
23 अप्रैल, रविवार मातंगी जयंती, वरद चतुर्थी
23 अप्रैल, रविवार रोहिणी व्रत
24 अप्रैल, सोमवार सोमवार व्रत
25 अप्रैल, मंगलवार सूरदास जयंती
26 अप्रैल, बुधवार षष्ठी
27 अप्रैल, गुरुवार गंगा सप्तमी
28 अप्रैल, शुक्रवार दुर्गाष्टमी व्रत, बंगलामुखी जयंती
29 अप्रैल, शनिवार सीता नवमी
*मई 2023 कैलेंडर व्रत एवं त्यौहार*
1 मई, सोमवार मोहिनी एकादशी
1 मई, सोमवार महाराष्ट्र दिवस, मई दिवस
2 मई, मंगलावर परशुराम द्वादशी
3 मई, बुधवार प्रदोष व्रत
4 मई, गुरुवार नृसिंह जयंती
5 मई, शुक्रवार पूर्णिमा, कूर्म जयंती
5 मई, शुक्रवार बुद्ध पूर्णिमा ( बुद्ध जयंती )
5 मई, शुक्रवार चैत्र पूर्णिमा
6 मई, शनिवार नारद जयंती
7 मई, रविवार रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती
8 मई, सोमवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
12 मई, शुक्रवार कालाष्टमी
14 मई, रविवार मातृ दिवस
15 मई, सोमवार वृषभ संक्रांति
15 मई, सोमवार अपरा एकादशी
15 मई, सोमवार भद्रकाली जयंती
17 मई, बुधवार मास शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
19 मई, शुक्रवार वट सावित्री व्रत, अमावस्या
20 मई, शनिवार ग्रीष्म ऋतू
21 मई, रविवार रोहिणी एकादशी
22 मई, सोमवार महाराणा प्रताप जयंती
22 मई, सोमवार सोमवार व्रत
23 मई, मंगलवार वरद चतुर्थी
25 मई, गुरुवार षष्ठी
26 मई, शुक्रवार शीतला षष्ठी
28 मई, रविवार वृषभ व्रत
28 मई, रविवार धुर्मावती जयंती, दुर्गाष्टमी व्रत
29 मई, सोमवार महेश नवमी
30 मई, मंगलवार गंगा दशहरा
31 मई, बुधवार निर्जला एकादशी
*जून 2023 कैलेंडर व्रत एवं त्यौहार*
1 जून, गुरुवार प्रदोष व्रत
3 जून, शनिवार वैठ सावित्री पूर्णिमा, पूर्णिमा व्रत
4 जून, रविवार कबीर जयंती
4 जून, रविवार देव स्नान पूर्णिमा
5 जून, सोमवार विश्व पर्यावरण दिवस
7 जून, बुधवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
10 जून, शनिवार कालाष्टमी
14 जून, बुधवार योगिनी एकादशी
15 जून, गुरुवार प्रदोष व्रत, मिथुन संक्रांति
16 जून, शुक्रवार मास शिवरात्रि
17 जून, शनिवार रोहिणी व्रत
18 जून, रविवार अमावस्या, पितृ दिवस
19 जून, सोमवार सोमवार व्रत, चंद्र दर्शन
19 जून, सोमवार गुप्त नवरात्र प्रारंभ
20 जून, मंगलवार पूरी जगगरनाथ रथ यात्रा
22 जून, गुरुवार वरद चतुर्थी
26 जून, सोमवार दुर्गाष्टमी व्रत
29 जून, गुरुवार आषाढ़ी एकादशी
29 जून, गुरुवार बकरीद ( ईद-उल-अजहा )
*जुलाई 2023 कैलेंडर व्रत एवं त्यौहार*
1 जुलाई, शनिवार जाया पार्वती व्रत प्रारंभ
3 जुलाई, सोमवार पूर्णिमा व्रत, संत थॉमस डे
3 जुलाई, सोमवार व्यास पूजा, गुरु पूर्णिमा
4 जुलाई, मंगलवार कांवड़ यात्रा
5 जुलाई, बुधवार जाया पार्वती व्रत जागरण
6 जुलाई, गुरुवार जाया पार्वती व्रत समाप्त
6 जुलाई, गुरुवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
9 जुलाई, रविवार कालाष्टमी
11 जुलाई, मंगलावर जनसंख्या दिवस
13 जुलाई, गुरुवार कामिका एकादशी
14 जुलाई, शुक्रवार रोहिणी व्रत
15 जुलाई, शनिवार प्रदोष व्रत, मास शिवरात्रि
16 जुलाई, रविवार कर्क संक्रांति
17 जुलाई, सोमवार हरियाली अमावस्या
17 जुलाई, सोमवार अमावस्या, सोमवार व्रत
19 जुलाई, बुधवार चंद्र दर्शन, इस्लामी नव वर्ष
21 जुलाई, शुक्रवार वरद चतुर्थी
24 जुलाई, सोमवार षष्ठी
26 जुलाई, बुधवार दुर्गाष्टमी व्रत
28 जुलाई, शुक्रवार आशूरा के दिन
29 जुलाई, शनिवार पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई, रविवार प्रदोष व्रत
*अगस्त 2023 कैलेंडर व्रत एवं त्यौहार*
1 अगस्त, मंगलवार पूर्णिमा व्रत
4 अगस्त, शुक्रवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
6 अगस्त, रविवार हिरोशिमा दिवस
6 अगस्त, रविवार मित्रता दिवस
8 अगस्त, मंगलवार कालाष्टमी
10 अगस्त, गुरुवार रोहिणी एकादशी
12 अगस्त, शनिवार परमा एकादशी
13 अगस्त, रविवार प्रदोष व्रत
14 अगस्त, सोमवार मास शिवरात्रि
15 अगस्त, मंगलवार स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त, बुधवार अमावस्या
17 अगस्त, गुरुवार सिंह संक्रांति
17 अगस्त, गुरुवार मुहर्रम समाप्त
19 अगस्त, शनिवार हरियाली तीज
20 अगस्त, रविवार वरद चतुर्थी
21 अगस्त, सोमवार सोमवार व्रत, नाग पंचमी
22 अगस्त, मंगलवार षष्ठी
23 अगस्त, बुधवार तुलसीदास जयंती
24 अगस्त, गुरुवार दुर्गाष्टमी व्रत
25 अगस्त, शुक्रवार वर लक्ष्मी व्रत
27 अगस्त, रविवार श्रावण पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त, सोमवार प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष व्रत
29 अगस्त, मंगलवार ओणम
30 अगस्त, बुधवार रक्षा बंधन
31 अगस्त, गुरुवार नराली पूर्णिमा, श्रावण पूर्णिमा व्रत
*सितंबर 2023 कैलेंडर व्रत एवं त्यौहार*
2 सितंबर, शनिवार कजरी तीज
3 सितंबर, रविवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
4 सितंबर, सोमवार रक्षा पंचमी
5 सितंबर, मंगलवार हल षष्ठी, शिक्षक दिवस
6 सितंबर, बुधवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी
7 सितंबर, गुरुवार रोहिणी व्रत
8 सितंबर, शुक्रवार गोगा नवमी
10 सितंबर, रविवार वैष्णव अजा एकादशी
10 सितंबर, रविवार अजा एकादशी
12 सितंबर, मंगलवार भौम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत
13 सितंबर, बुधवार मास शिवरात्रि
14 सितंबर, गुरुवार राष्ट्रीय भाषा दिवस
14 सितंबर, गुरुवार पिठौरी अमावस्या, अमावस्या
17 सितंबर, रविवार कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा जयंती
17 सितंबर, रविवार वाराह जयंती
18 सितंबर, सोमवार हरतालिका तीज, सोमवार व्रत
19 सितंबर, मंगलवार गणेशोत्सव, वरद चतुर्थी
20 सितंबर, बुधवार ऋषि पंचमी
21 सितंबर, गुरुवार षष्ठी
22 सितंबर, शुक्रवार महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ
22 सितंबर, शुक्रवार दूर्वा अष्टमी
23 सितंबर, शनिवार दुर्गाष्टमी व्रत, राधाष्टमी
25 सितंबर, सोमवार पाशर्व एकादशी
26 सितंबर, मंगलवार वैष्णव पाशर्व एकादशी
27 सितंबर, बुधवार मिलाद-उन-नबी
27 सितंबर, बुधवार विश्व पर्यटन दिवस, प्रदोष व्रत
28 सितंबर, गुरुवार गणेश विसर्जन
29 सितंबर, शुक्रवार पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा
29 सितंबर, शुक्रवार प्रतिपदा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा
29 सितंबर, शुक्रवार महालय श्राद्ध पक्ष
*अक्टूबर 2023 कैलेंडर व्रत एवं त्यौहार*
2 अक्टूबर, सोमवार भरणी श्रद्धा
2 अक्टूबर, सोमवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर, सोमवार गाँधी जयंती
4 अक्टूबर, बुधवार विश्व पशु दिवस, रोहिणी व्रत
6 अक्टूबर, शुक्रवार श्री माँ लक्ष्मी व्रत समाप्त
6 अक्टूबर, शुक्रवार मध्य अष्टमी
7 अक्टूबर, शनिवार अविधवा नवमी
10 अक्टूबर, मंगलवार माघ श्राद्ध
10 अक्टूबर, मंगलवार इंदिरा एकादशी
11 अक्टूबर, बुधवार प्रदोष व्रत
12 अक्टूबर, गुरुवार मास शिवरात्रि
14 अक्टूबर, शनिवार अमावस्या
14 अक्टूबर, शनिवार महालय श्राद्ध पक्ष पूर्ण
15 अक्टूबर, रविवार अग्रसेन जयंती
15 अक्टूबर, रविवार शरद ऋतू, नवरात्री
16 अक्टूबर, सोमवार सोमवार व्रत, सिंधारा दूज
18 अक्टूबर, बुधवार वरद चतुर्थी, तुला संक्रांति
19 अक्टूबर, गुरुवार ललित पंचमी
20 अक्टूबर, शुक्रवार षष्ठी, सरस्वती आवाहन
21 अक्टूबर, शनिवार दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा
22 अक्टूबर, रविवार सरस्वती विसर्जन
22 अक्टूबर, रविवार दुर्गाष्टमी, दुर्गाष्टमी व्रत
23 अक्टूबर, सोमवार महानवमी
24 अक्टूबर, मंगलवार विजय दशमी
25 अक्टूबर, बुधवार भारत मिलाप, पापांकुशा एकादशी
26 अक्टूबर, गुरुवार प्रदोष व्रत
28 अक्टूबर, शनिवार शरद पूर्णिमा, वाल्मीकि जयंती
28 अक्टूबर, शनिवार कार्तिक स्नान
28 अक्टूबर, शनिवार अश्विन पूर्णिमा व्रत
31 अक्टूबर, मंगलवार रोहिणी व्रत
*नवंबर 2023 कैलेंडर व्रत एवं त्यौहार*
1 नवंबर, बुधवार करवा चौथ
1 नवंबर, बुधवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
5 नवंबर, रविवार अहोई अष्टमी
5 नवंबर, रविवार कालाष्टमी
9 नवंबर, गुरुवार गोवत्स द्वादशी
9 नवंबर, गुरुवार वैष्णव रमा एकादशी
9 नवंबर, गुरुवार रमा एकादशी
10 नवंबर, शुक्रवार प्रदोष व्रत, धनतेरस
11 नवंबर, शनिवार मास शिवरात्रि
12 नवंबर, रविवार  दिवाली, नरक चतुर्दशी
13 नवंबर, सोमवार अमावस्या, सोमवार व्रत
14 नवंबर, मंगलवार अन्नकूट, गोवर्धन पूजा
15 नवंबर, बुधवार भाई दूज
16 नवंबर, गुरुवार वरद चतुर्थी
17 नवंबर, शुक्रवार वृच्छिक संक्रांति
18 नवंबर, शनिवार लाभ पंचमी, षष्ठी
19 नवंबर, रविवार छठ पूजा
20 नवंबर, सोमवार गोपाष्टमी, दुर्गाष्टमी व्रत
21 नवंबर, मंगलवार अक्षय नवमी
22 नवंबर, बुधवार कंश वध
23 नवंबर, गुरुवार प्रबोधिनी एकादशी
24 नवंबर, शुक्रवार तुलसी विवाह
25 नवंबर, शनिवार प्रदोष व्रत
26 नवंबर, रविवार मणिकर्णिका स्नान
26 नवंबर, रविवार देव दिवाली
27 नवंबर, सोमवार कार्तिक स्नान समाप्त
27 नवंबर, सोमवार पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा
28 नवंबर, मंगलवार रोहिणी व्रत
30 नवंबर, गुरुवार सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत
30 नवंबर, गुरुवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
30 नवंबर, गुरुवार झंडा दिवस
*दिसंबर 2023 कैलेंडर व्रत एवं त्यौहार*
1 दिसंबर, शुक्रवार विश्व एड्स दिवस
4 दिसंबर, सोमवार भारतीय नौसेना दिवस
5 दिसंबर, मंगलवार कालभैरव जयंती, कालाष्टमी
8 दिसंबर, शुक्रवार उतपन्न एकादशी
10 दिसंबर, रविवार प्रदोष व्रत
11 दिसंबर, सोमवार मास शिवरात्रि
12 दिसंबर, मंगलवार भौमवती अमावस्या
12 दिसंबर, मंगलवार गौरी तपो व्रत
12 दिसंबर, मंगलवार अमावस्या
13 दिसंबर, बुधवार हेमंत ऋतू
16 दिसंबर, शनिवार वरद चतुर्थी
16 दिसंबर, शनिवार धनु संक्रांति
17 दिसंबर, रविवार विवाह पंचमी
18 दिसंबर, सोमवार षष्ठी, सोमवार व्रत
20 दिसंबर, बुधवार दुर्गाष्टमी व्रत
22 दिसंबर, शुक्रवार मोक्षदा एकादशी
22 दिसंबर, शुक्रवार गीता जयंती
23 दिसंबर, शनिवार वैकुण्ड़ एकादशी
24 दिसंबर, रविवार अनंग त्रयोदशी व्रत
24 दिसंबर, रविवार प्रदोष व्रत
24 दिसंबर, रविवार राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
25 दिसंबर, सोमवार रोहिणी व्रत, क्रिसमस
26 दिसंबर, मंगलवार अन्नपूर्णा जयंती, पूर्णिमा व्रत
26 दिसंबर, मंगलवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा
30 दिसंबर, शनिवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
✍️हरीश मैखुरी