
चमोली पुलिस अधीक्षक की ओर से दिनाँक 19-8-2021 को आवश्यक जारी करते हुए कहा गया है कि शासन से प्राप्त पत्र के क्रम में अफगानिस्तान में कार्यरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सहायता हेतु निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं:-
*1.* आपातकालीन नम्बर – 112,
*2.* निरीक्षक अभिसूचना इकाई जनपद चमोली – 9411112801,
*3.* पुलिस कट्रोल रूम जनपद चमोली – 01372-251487, 9084127503,
*4.* कार्यालय पुलिस अधीक्षक चमोली – 01372-252134,
*5.* वर्चुअल पुलिस स्टेशन, पुलिस कार्यालय- 9458322120(WhatsApp).
*उपरोक्त नम्बरों पर कोई भी आम जनमानस जिनके परिजन अथवा परिचित अफगानिस्तान में मौजूद हैं उनका विवरण यथा- उनका नाम, पता, मोबाइल नम्बर, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि उपलब्ध करवा सकते हैं।*

जो सच्चा हिन्दुस्तानी होगा वो भारतीय सरकार के प्रयास और साहसी पायलट के अदम्य और गौरवशाली पराक्रम की जरूर प्रशंसा करेगा
जय हिन्द 🇮🇳 जय हिन्द की सेना 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳

