अफगानिस्तान की सेना तालिबान के विरुद्ध लगातार अपना अभियान सुदृृढ़ करती जा रही है। तालिबान के प्रभाव को समााप्त करने और देश के विभिन्न क्षेत्रों से कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकी संगठन से मुक्त करने के इसी क्रम में अफगानी सेना ने बड़ी कार्रवाई की और पिछले 24 घंटों में 300 से अधिक तालिबानी लड़ाकों को मार गिराया। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय के द्वारा ट्वीट में यह जानकारी दी गई कि अफगानिस्तान नेशनल डिफेंस सिक्योरिटी फोर्स (ANDSF) के द्वारा की गई कार्रवाई में पिछले 24 घंटों में 303 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं जबकि लगभग 125 आतंकी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्वीट में जानकारी दी गई कि ANDSF का तालिबान विरोधी यह ऑपरेशन नांगरहार, लघमान, गजनी, पक्तिका, कंधार, हेरात, हेलमंड और कुंडुज समेत कई अन्य शहरों में चलाया गया।
अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी एरियाना न्यूज के अनुसार हेरात में अफगानी सेना को सबसे बड़ी सफलता मिली, जहाँ एयर फोर्स की सहायता से शहर में घुसने का प्रयास कर रहे तालिबानी आतंकियों को मार गिराया गया। जानकारी के अनुसार तालिबान विरोधी एयरस्ट्राइक में लगभग 301 आतंकी मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं।
हेलमंड की राजधानी लश्करगाह और लघमान में भी अफगानिस्तान की सेना ने तालिबान को शहर से निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया। लघमान के गवर्नर के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि अफगानी सेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रांत के बदाख जिले को तालिबान के नियंत्रण से मुक्त करा लिया। (ऐजेन्सी) 

