
काफल एक औषधीय फल है जोकि विभिन्न रोगों में एक रामबाण का कार्य करता है काफल के वृक्ष की पत्तियों से लेकर जड़ तक, प्रत्येक भाग को औषधि के रूप में प्रयोग में लाया जाता है। काफल के प्रयोग से खांसी, अल्सर, सूजन, एनीमिया, बुखार, दस्त, नाक ,कान और गले के रोगों सहित अन्य रोगों को ठीक करने में किया जाता है। यह रोग प्रतिरोधक फल है। और शरीर को बलिष्ठ बनाता है (साभार)