मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया वार मेमोरियल शौर्य महोत्सव के ‘लोगो’ का विमोचन

उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री द्वारा प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरबान सिंह नेगी वार मेमोरीयल फाउण्डेशन समिति कफारतीर पट्टी कड़कोट जिला चमोली उत्तराखण्ड के ‘लोगो’ का दिनांक 10 सितम्बर 2019 को देहरादून में विधिवत विमोचन किया गया,  इस हेतु समिति की ओर से संरक्षक फाउंडेशन महासचिव एडवोकेट भुवन नौटियाल ने मुख्यमंत्री  का आभार व्यक्त किया.उन्होंने  इस अवसर पर सभी विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद और ‘लोगो’ के निर्माणकर्ता श्री कल्याण सिंह रावत ‘मैती’ के योगदान का भी विशेष आभार प्रकट किया। 

प्रथम विश्वयुद्ध में महानायक दरबान सिंह नेगी को दिनांक 23 व 24 नवम्बर 1914 के युद्ध में शौर्य, अदम्य साहस व वीरता के लिए प्रथम भारतीय विक्टोरिया क्रॉस के लिए चयनित किया गया.

दिनांक 05 दिसम्बर 1914 को इंग्लैण्डके सम्राट किंग जॉर्ज पंचम ने वीरता से प्रसन्न होकर युद्ध के मैदान में फ्रांस जाकर वी सी साहब को विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित किया समस्त प्रोटकॉल तोड़कर.

सम्राट से वी सी साहब ने प्रथम विश्वयुद्ध एवं गढ़वाली सैनिकों की स्मृति में कर्णप्रयाग में अंग्रेजी माध्यम राजकीय मिडिल स्कूल तथा हरिद्वार-ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन निर्माण की माँग की. दोनों माँग स्वीकार हुयी. सन् 1918 में कर्णप्रयाग में वार मेमोरियल एंग्लो वर्नाक्यूलर मिडल स्कूल स्थापित हुआ जो सन् 1943 में हाई स्कूल तथा सन् 1958 में इंटर कॉलेज के रूप में उच्चीकृत हुआ. सन् 1919 से 1924 तक वार मेमोरियल रेल लाइन का सर्वे भी पूरा हुआ.
विगत वर्ष वार मेमोरियल स्कूल का शताब्दी वर्ष बड़े धूमधाम से एक वर्ष तक देश के विभिन्न भागों में मनाया गया. सन् 2019 से 2024 तक वार मेमोरियल रेल सर्वे शताब्दी वर्ष भी मनाया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि वी सी साहब का सपना सन् 2024 तक अवश्य पूर्ण होगा. 105 वर्ष बाद वी सी साहब के शौर्य की स्मृति में फाउण्डेशन एवं क्षेत्रीय जनता के सहयोग से दिनांक 23 से 25 नवम्बर 2019 तक वी सी दरबान सिंह नेगी वार मेमोरियल शौर्य महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया है, जो प्रतिवर्ष होगा. उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री जी ने आमंत्रण स्वीकार किया है तथा महोत्सव को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं. फाउण्डेशन की आगामी बैठक दि० 15-09-2019 खैंतोलीखाल में आयोजित है.
उन्होंने कहा यह संयोग ही है कि “मुख्यमंत्री मा० श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने विगत वर्ष वार मेमोरियल शताब्दी समारोह के लोगो का भी विमोचन किया था और इस वर्ष वार मेमोरियल शौर्य महोत्सव का लोगो भी उन्हीं के हाथों विमोचित हुआ. विगत वर्ष शताब्दी समारोह में स्वयं उपस्थित हुए थे और फिर महोत्सव में शामिल हो रहे हैं. दोनों ‘ लोगो ‘ का निर्माण श्री कल्याण सिंह रावत मैती के हाथों ही हुआ है. उनके ही छोटे भाई चित्रकार लक्ष्मण सिंह रावत ने वी सी साहब का भव्य चित्र बनाया है, जो रा० इं० का० कर्णप्रयाग में शोभायमान है. वी सी साहब के कार्यक्रमों से जुड़े श्री कल्याण सिंह रावत के सुपुत्र का विवाह भी वी सी साहब के पैतृक गाँव में होना सुनिश्चित हो गया है”