मैक्स दुर्घटनाग्रस्त 13 सवारियों की मौत

हरीश मैखुरी

उत्तराखंड देहरादून – त्यूणी से लगभग 30 किलोमीटर रोडू से नेटवाड आ रही मैक्स दुर्घटनाग्रस्त इसमें सवार 15 में से  13 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत। मरने वालों की तादाद जादा होने की एक वजह राहत और बचाव दल का देर से पंहुचना भी बताया जा रहा,  जबकि दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार माना जा रहा है। अव्यवस्था और बचाव कार्य का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस कंट्रोल रूम देहरादून देहरादून में घटना के 3 घंटे बाद भी आधिकारिक सूचना नहीं थी।