नितिन भदौरिया अल्मोड़ा। स्वाति भदौरिया चमोली की जिलाधिकारी बनाई गई।
दीपेंद्र चौधरी महानिदेशक सूचना बनाये गए।
*उत्तराखंड सरकार में बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले*
*पंकज पांडे हटाए गए सूचना सचिव के पद से*
*सूचना सचिव होंगे दिलीप जावलकर*
*सूचना महानिदेशक पद पर आईएएस दीपेंद्र कुमार की तैनाती*
*मनीषा पवार से हटाया गया प्रमुख सचिव पंचायती राज का पद*
*गढ़वाल आयुक्त शैलेष बगौली को मिला CEO स्मार्टसिटी पदभार*
*16 आईएएस के अलावा 4 पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल*
*सचिव डी सेंथिल पांड्यन से हटाया गया परिवहन विभाग*
*चमोली के डीएम आशीष जोशी का तबादला*
*तीन जिलों के बदले गए जिलाधिकारी*
*चमोली, चम्पावत और अल्मोड़ा के डीएम को किया गया शासन में तैनात*
*स्वाती एस भदौरिया को बनाया गया जिलाधिकारी चमोली*
*सुरेंद्र नारायण पांडे होंगे जिलाधिकारी चम्पावत*
*अल्मोड़ा के जिलाधिकारी बनाए गए नितिन सिंह भदौरिया*