टिहरी में भीषण बस दुर्घटना, 14 की मौत 18 घायल

टिहरी में भीषण बस दुर्घटना, 14 ही मौत और 18 घायलों  की सूचना,
दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही थी रोडवेज की बस।
किरगीणी के पास गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस
108 और पुलिस मौके के लिए रवाना
टिहरी घायलों को हेलीकाप्टर से इलाज के लिए भेजा जा रहा है हेलिकॉप्टर चम्बा पुलिस लाइन में लेंड कर 4 गंभीर घायलों का रैस्क्यू कर चुका है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल डाॅ कृष्ण कांत पाल ने चम्बा – उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया । राज्यपाल ने दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है । उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने टिहरी जिले के चम्बा उत्तरकाशी मोटरमार्ग के किरगनी के पास बस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है साथ ही मृतको के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

बता दें कि उत्तरकाशी से हरिद्वार जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस लगभग 250 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई है 4 घायलों को चॉपर द्वारा हायर सेण्टर भेजा गया। इसमे 1 छोटा बच्चा भी शामिल

एक अन्य की मसीह अस्पताल चम्बा में मृत्यु। कुल मृतक अब तक 14।
*प्रेस नोट*.
आज दिनाक 19.07.2018 को समय 7:54 बजे सूचना प्राप्त हुई कि चम्बा उत्तरकाशी राष्ट्रिय राजमार्ग पर किरगनी के पास एर रोडवेज बस सड़क से नीचे गिर गसी है सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक चम्बा एंव चौकी प्रभारी काण्डीखाल चौकी बी पूरम मय पुलिस बल एंव एसडीआरएफ कर्मियों को तत्काल आपदाल एंव बचाव उपरकणों के मौके पर रवाना किया गया तो ज्ञात हुआ कि चम्बा उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर किरगनी के पास रोडवेज बस सख्या UK07-PA-1929 जो भटवाडी उत्तरकाशी से हरिद्वार की ओर जा रही थी,मुख्य मार्ग से करीब 250 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी । मौके पर पुलिस द्वारा राहत एंव बचाव कार्य कर घायलों को उपचार हेतु रवाना किया जा रहा है ।अभी तक प्राप्त सूचना के आधार पर चालक परिचालक सहित कुल 31 व्यक्ति सवार थे जिसमें 13 व्यक्तियो की मृत्यु एंव 18 व्यक्तियो के घायल होने सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुयी है। जिलाधिकारी टिहरी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी मौके पर है, घायलो एंव मृतको के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण प्राप्त होने पर सूचना तत्काल प्रेषित की जायेगी। 

*सोशल मीडिया सैल*
*टिहरी पुलिस