उत्तरप्रदेश के निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी ने एक ऐसा आविष्कार किया है जिससे लड़कियां बलात्कार से बच सकती हैं. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के किसान की बेटी 19 साल की सीनू कुमारी ने एक ‘रेप प्रूफ पैंटी’ तैयार की है. पैंटी बनाने के लिए ‘रेप प्रूफ पैंटी’ कपड़े का इस्तेमाल किया गया है।
सीनू ने बताया कि “इस पैंटी को आसानी से न ही काटा जा सकता है और न जलाया जा सकता है. साथ ही, इसमें एक स्मार्ट लॉक लगा होगा, जो केवल पासवर्ड से ही खुलेगा. इसमें लगे बटन को दबाने से तुरंत इमरजेंसी या 100 नंबर डायल हो जाएगा और जीपीआरएस की मदद से पुलिस को लोकेशन मिल जाएगी। रिकॉर्डिंग सिस्टम से आस-पास जो भी घट रहा है, उसकी आवाज रिकॉर्ड भी हो जाएगी।
सीनू ने खुद रिसर्च करके लगभग चार हजार रुपये के खर्च में यह पैंटी बनाई है. इसमें परिवार ने भी साथ दिया. सीनू चाहती है कि कोई कंपनी या सरकार उनकी मदद करे तो वह इसे और बेहतर बना सकती हैं। सीनू ने बताया कि फर्रूखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने केंद्रीय मंत्रालय को आधिकारिक तौर एक चिट्ठी भी लिखी है. मेनका गांधी ने भी मीनू की सराहना की है।
इस पैंटी के पेटेंट के लिए सीनू ने अपना आवेदन एनआईएफ इलाहाबाद भेज दिया है. वह कहती हैं कि “इसे महिलाओं को हमेशा पहनने की जरूरत नहीं है. इसे तभी पहना जाए जब अकेले कहीं जा रही हों.” हालांकि वह कहती हैं कि बाजार मे लाने के पहले इसमें सुधार की जरूरत है, फिलहाल यह केवल एक मॉडल है।