फ़्रांस के वैज्ञानिक ट्रेले ने हवन पर शोध में पाया कि हवन-पूजन से वातावरण बैक्टीरिया रहित हो जाता है हवा में आक्सीजन का स्तर बढ़ जाता है और यदि बहुत स्थानों पर हवन हो तो वर्षा योग्य बादलों का श्रजन होता है, नकल माफिया का गठजोड़ भारत की प्रतियोगी परीक्षाओं को लील रहा है केवल उत्तराखंड में ही अब तक सौ नकल माफिया जेल जा चुके हैं, क्या न्यायालयों की हिन्दू विरोधी मानसिकता भारत की जड़ों को दीमक की तरह खोखला तो नहीं कर रही!, आज के समाचार पंचाग व आप का राशिफल

फ़्रांस के ट्रेले नामक वैज्ञानिक ने हवन पर रिसर्च की। जिसमें उन्हें पता चला की हवन मुख्यतः आम की लकड़ी पर किया जाता है। जब आम की लकड़ी जलती है तो फ़ॉर्मिक एल्डिहाइड नामक गैस उत्पन्न होती है।जो कि खतरनाक बैक्टीरिया और जीवाणुओं को मारती है ।तथा वातावरण को शुद्द करती है। इस रिसर्च के बाद ही वैज्ञानिकों को इस गैस और इसे बनाने का तरीका पता चला।

*गुड़ को जलाने पर भी ये गैस उत्पन्न होती है।*

टौटीक नामक वैज्ञानिक ने हवन पर की गयी अपनी रिसर्च में ये पाया की यदि आधे घंटे हवन में बैठा जाये अथवा हवन के धुएं से शरीर का सम्पर्क हो तो टाइफाइड जैसे खतरनाक रोग फ़ैलाने वाले जीवाणु भी मर जाते हैं और शरीर शुद्ध हो जाता है।

हवन की महत्ता देखते हुए राष्ट्रीय वनस्पति अनुसन्धान संस्थान लखनऊ के वैज्ञानिकों ने भी इस पर एक रिसर्च की । क्या वाकई हवन से वातावरण शुद्द होता है और जीवाणु नाश होता है ?अथवा नही ? उन्होंने ग्रंथों में वर्णिंत हवन सामग्री जुटाई और जलाने पर पाया कि ये विषाणु नाश करती है। फिर उन्होंने विभिन्न प्रकार के धुएं पर भी काम किया और देखा कि सिर्फ आम की लकड़ी १ किलो जलाने से हवा में मौजूद विषाणु बहुत कम नहीं हुए । पर जैसे ही उसके ऊपर आधा किलो हवन सामग्री डाल कर जलायी गयी तो एक घंटे के भीतर ही कक्ष में मौजूद बैक्टीरिया का स्तर ९४ % कम हो गया।

यही नहीं उन्होंने आगे भी कक्ष की हवा में मौजुद जीवाणुओ का परीक्षण किया और पाया कि कक्ष के दरवाज़े खोले जाने और सारा धुआं निकल जाने के २४ घंटे बाद भी जीवाणुओं का स्तर सामान्य से ९६ प्रतिशत कम था। बार-बार परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि इस एक बार के धुएं का असर एक माह तक रहा और उस कक्ष की वायु में विषाणु स्तर 30 दिन बाद भी सामान्य से बहुत कम था।

यह रिपोर्ट एथ्नोफार्माकोलोजी के शोध पत्र (resarch journal of Ethnopharmacology 2007) में भी दिसंबर २००७ में छप चुकी है। रिपोर्ट में लिखा गया कि हवन के द्वारा न सिर्फ मनुष्य बल्कि वनस्पतियों एवं फसलों को नुकसान पहुचाने वाले बैक्टीरिया का भी नाश होता है। जिससे फसलों में रासायनिक खाद का प्रयोग कम हो सकता है ।

_लेख को पढ़ने के उपरांत आगे साझा अवश्य करें…….!!

ये सामान्यजन उपयोगी है 🙏

सनातन, हिंदू धर्म और हिंदुत्व की सदैव ही जय
🚩🙏🌹🙏🚩

भारत ने एक बार फिर दुनिया को चौंकाया है! चीन को पीछे छोड़ते हुए, हमारा देश अब निजी जेट बाजार में सबसे तेज़ी से बढ़ता हुआ बाजार बन गया है। 2021 से 2024 तक भारत का निजी जेट फ्लीट 25% बढ़ा, जबकि चीन का फ्लीट एक-तिहाई सिकुड़ गया। आज भारत एशिया में सबसे ज्यादा निजी जेट मालिकों वाला देश है, जो चीन और ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल चुका है। मासिक निजी उड़ानों की संख्या 2,700 से ज्यादा हो गई है – एशिया में सबसे ऊँची!

यह उछाल सिर्फ लग्ज़री नहीं, बल्कि आर्थिक ताकत की निशानी है। तेज़ जीडीपी ग्रोथ, बढ़ते अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (UHNWIs) और बहु-शहरी बिज़नेस ने समय बचाने के लिए जेट्स को ज़रूरी बना दिया। नई एयरपोर्ट्स, प्राइवेट टर्मिनल्स और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ने इसे आसान किया। 2024 में भारत का प्राइवेट एविएशन मार्केट वैल्यू 500 मिलियन डॉलर से ऊपर पहुँच गया, और 2029 तक 700+ जेट्स का अनुमान है। एशिया-पैसिफिक में भारत की 11% सालाना ग्रोथ सबसे तेज़ है!

यह उपलब्धि नौकरियों का सृजन कर रही है – मेंटेनेंस, मैनेजमेंट और सर्विसेज में। भारत अब ग्लोबल प्लेयर है, जो साबित करता है कि ‘मेक इन इंडिया’ सिर्फ ज़मीन पर ही नहीं, आकाश में भी उड़ान भर रहा है। युवाओं के लिए प्रेरणा: सपने ऊँचे उड़ाओ! जय हिंद! 🇮🇳💥

KBC में 1 करोड़ जीतने वाली बबीता दीदी 15सौ महीना कमाती हैं।
3.2लाख जीतने पे बोलीं मेरे गांव में एक शिव मंदिर है जो टूट गया है
अमीरों से कई बार निवेदन कि कोई मदद नहीं मिली मैं सबसे पहले उसे दुरुस्त कराउंगी।

हिन्दुत्व इसी तरह की विचारधारा रखने की वजह से ही बचा है। सम्पन्नता या विपन्नता का इससे कोई लेना देना नहीं। अमिताभ हिन्दूओं से बच्चन करोड़ों कमा कर भी एक चवन्नी हिन्दू धर्म पर खर्च नहीं करता। संस्कार अपने अपने।

उत्तराखण्ड में किसी को समझ नहीं आ रहा कि नकल विरोधी कठोर कानून लागू होने के बाद भी ऐसा कैसे हो गया। सरकारी सिस्टम सवालों के घेरे में है। युवाओं का गुस्सा जायज भी है। लेकिन, इस पूरे प्रकरण के दो पहलू हैं। एक संवेदनशील और दूसरा वास्तविक। संवेदनशील पहलू यह है कि सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के सपने टूटे हैं। उनके परिश्रम और संघर्ष को पलीता लगा है। लेकिन दूसरा वास्तविक पहलू यह भी है कि कानून कोई जादू की छड़ी नहीं है जो तत्काल अपराधियों का समूल नाश कर देगा। कानून तो केवल एक माध्यम है जिसके जरिये अपराध की दर को कम किया जा सकता है ताकि भविष्य में उस पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। असल सवाल यह है कि सरकार की मंशा नकल माफिया पर नकेल कसने की है या नहीं ? इस सवाल का जवाब तलाशना इसलिए जरूरी है क्योंकि हमारे प्रदेश में अब तक जितने भी भर्ती घोटाले सामने आए हैं उनमें सफेदपोश, नौकरशाह, कोचिंग संस्थानों और नकल माफिया की मिलीभगत उजागर हुई है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कौन से भर्ती घोटाले हुए और उस वक्त इस नेक्सस को तोड़ने की कितनी ईमानदार कोशिशें हुईं। आईये ! एक नजर डालते हैं उत्तराखण्ड में अब तक हुए चर्चित भर्ती घोटालों और उनके उजागर होने पर किसी सरकार ने क्या-क्या कार्रवाई की।

यह एक कटु सत्य है कि पेपर लीक होना हमारे देश में एक राष्ट्रीय समस्या है। पिछले दो दशक में देशभर में पेपर लीक व भर्ती परीक्षा से जुड़े 70 से ज्यादा बड़ी घोटाले चर्चाओं में रहे हैं। आये दिन किसी न किसी राज्य में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने की खबर सुनाई देती है। सिस्टम में गहरी जड़ें जमा चुका नकल माफिया न सिर्फ योग्य छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहा है बल्कि उसकी धमक से भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता भी भंग हो गई है। पैसे में नौकरी का सौदा होता देख मेहनतकश युवाओं में निराशा और अविश्वास का माहौल बनता जा रहा है। पिछले 20 सालों में राजस्थान का टीचर भर्ती, बिहार का कॉस्टेबल व संविदा भर्ती, पश्चिमी बंगाल का शिक्षक भर्ती, मध्य प्रदेश का नर्सेज भर्ती, गुजरात का जूनियर क्लर्क भर्ती और यूपी का टीईटी पेपर लीक घोटाला सुर्खियों में रहा है। इसके अलावा झारखण्ड, तेलंगना, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में भी तमाम भर्ती परीक्षाओं पर भी नकल माफिया की काली छाया देखने को मिली है। दुर्भाग्य से माफिया से प्रभावित इन राज्यों की सूची में हमारे प्रदेश उत्तराखण्ड का नाम भी शामिल है।

वर्ष 2000 में पृथक राज्य बनने के दो साल बाद हमारे प्रदेश की पहली निर्वाचित सरकार के कार्यकाल में ही भर्ती घोटाले की शुरुआत हो चुकी थी। वर्ष 2002 में पौड़ी में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र ही नहीं भरे थे, उनका भी चयन कर लिया गया। इस घपले में तत्कालीन जिलाधिकारी एसके लांबा की भूमिका पर सवाल उठे तो मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। आईएएस अफसर पर हुई इस कार्रवाई से पूरे देश की आईएएस लॉबी में हलचल मच गई। लॉबी के दबाव में आए बगैर सरकार ने बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया था। देशभर में किसी भर्ती घोटाले में यह आईएएस अफसर की पहली व अंतिम बर्खास्तगी है। लेकिन जांच में यह भी सामने आया था कि राजनेताओं की मिलीभगत भी इसमें थी लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं हुआ।

वर्ष 2002 में ही दरोगा भर्ती में भी धांधली सामने आई। 253 पदों के लिए दरोगा की भर्ती आइआइटी रूड़की ने कराई थी। इसमें 2598 युवाओं ने रिर्टन क्वालीफाइड किया और 1493 इंटरव्यू के लिए गए थे। इसके बाद 253 की मेरिट बनी। मेरिट बनते ही गड़बड़ी शुरू हो गई। 2002 में रिजल्ट जारी हुआ। इसमें कई युवा अच्छे प्रदर्शन के बाद बाहर हो गए और नाराज होकर हाईकोर्ट पहुंच गए थे। तब शासन ने हाईकोर्ट से सीबीआई जांच कराने की अनुमति ली थी। सीबीआई ने जांच में पूर्व डीजीपी प्रेम दत्त रतूड़ी, पूर्व एडीजी राकेश मित्तल की लापरवाही सामने आई थी। खुलासा हुआ कि सात युवाओं को नियम ताक में रखकर भर्ती किया गया था। फिर उन्हें बाहर कर रनरअप युवाओं को मौका मिला। इस मामले में अधिकारियों के विरूद्ध प्राथमिकी के बाद चार्जशीट दाखिल हुई लेकिन कोई बड़ा एक्शन नहीं हुआ।

वर्ष 2015-16 में कांग्रेस की तत्कालीन हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में दरोगा के 339 पदों पर गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्याल पंतनगर ने सीधी भर्ती परीक्षा करवाई थी। उस वक्त भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंकाएं जताई गईं लेकिन कार्रवाई के नाम पर शून्य रहा। इसके छह साल बाद 2022 में मामला तब उजागर हुआ जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अन्य मामलों में हुई कार्रवाई में एक आरोपी केन्द्रपाल ने उगला कि वर्ष 2015-16 की दरोगा भर्ती में भी घोटाला हुआ था। फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच विजिलेंस से कराने की अनुमति दी थी और सख्त कार्रवाई (जिसका जिक्र आगे है) अमल में लाई गई।

भाजपा की त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार भी नकल माफिया के प्रभाव से अछूती नहीं रही। उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने 16 फरवरी 2020 को फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा आयोजित की थी जिसमें 97 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। यह भर्ती परीक्षा नकल और पेपर लीक के कारण स्थगित कर दी गई। परीक्षा में पेपर लीक और ब्लूटूथ के माध्यम से नकल की गई। फिर 14 फरवरी 2021 को दुबारा परीक्षा हुई। पुलिस ने जांच की तो पेपर लीक व नकल कराने में रुड़की के एक कोचिंग सेंटर संचालकर मुकेश सैनी का नाम सामने आया। परीक्षार्थियों से लाखों रुपये लेकर ब्लूटूथ के जरिए नकल कराने की पुष्टि हुई। इस मामले में अभी तक रुड़की में आठ और पौड़ी में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 6 मार्च 2016 को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा करवाई गई, जिसमें भी जमकर धंधली हुई। इन मामले में 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था, जिसने सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी आरबीएस रावत सहित कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। आरबीएस रावत इस परीक्षा के वक्त उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा के अध्यक्ष थे।

उत्तराखण्ड में भर्ती परीक्षाओं में धांधली का सबसे बड़ा जिन्न उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जुलाई 2021 से दिसंबर 2021 के बीच आयोजित तीनों भर्ती परीक्षाओं में नकल के रूप में सामने आया। ये वो दौर था जब भाजपा हाईकमान ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी थी। इसे एक तरह से सत्ता हस्तांतरण का संक्रमणकाल भी माना जा सकता है। ठीक इसी वक्त आयोग ने 13 सरकारी विभागों के लिए समूह ग स्नातक स्तर के 916 पदों, सचिवालय रक्षक के 33 पद और वन दरोगा के 316 पदों के लिए परीक्षा कराई थी, जिनमें तकरीबन 2.5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। तीनों परीक्षाओं के परिणाम भी जारी हुए और सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच कर उन्हें नियुक्तियां भी मिल गईं, लेकिन बाद में पता चला कि इन परीक्षाओं में पेपर लीक व नकल कराई गई थी।

इन तीन परीक्षाओं के आयोजित होने के 6 माह बाद 22 जुलाई 2022 को उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने मुखर होकर भर्ती परीक्षा में धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्कालीन पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को भर्ती की जांच कराने का आदेश दिया। उनके आदेश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और प्रकरण की विवेचना एसटीएफ को सौंपी गई। तफ्तीश में निकला कि नकल माफिया ने मिलीभगत कर पेपर लीक किया है। इस मामले में एक चौंकाने वाली बात सामने आई कि सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़ा उत्तरकाशी जिले का जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह भी इस नकल माफिया गिरोह की अहम कड़ियों में से एक है। धामी ने डीजीपी को आदेश दिए कि कोई आरोपी कितना भी रसूखदार क्यों न हो या किसी भी राजनैतिक दल से जुड़ा हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम की सख्ती के बाद जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे हाकम समेत अधिकांश आरोपियों पर गैंगेस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई की गई। निष्पक्ष तरीके से हुई इस जांच के बाद भेद खुलते चलते गए और न केवल वर्ष-2021, बल्कि वर्ष 2016 में हुई दरोगा भर्ती और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षाओं की स्याह हकीकत भी सामने आ गई।

सिलसिलेवार जांच आगे बढ़ी तो भर्ती परीक्षाओं में धांधली में माफिया के साथ राजनेताओं और अफसरों के गठजोड़ की परतें भी खुलकर सामने आती चली गईं। अन्तर्राज्यीय नकल माफिया सादिक मूसा, हाकम सिंह, कर्मचन्दपाल, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत, पूर्व सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया समेत लगभग 100 आरोपी सलाखों के पीछे भेज दिए गए। आरोपितों में उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के एक दर्जन सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल थे। नकल माफिया पर आगे प्रभावी कार्रवाई हो सके इसके लिए धामी सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून भी बनाया जिसे मार्च-2023 में लागू किया गया। यह अलग बात है कि इन सभी आरोपियों को नए नकल विरोधी कानून के लागू होने से पहले गिरफ्तार किया जा चुका था जिस वजह से उन पर नए कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई नहीं हो सकी। लेकिन अब हाल के नए प्रकरण में फिर से गिरफ्तार हुए नकल माफिया हाकम सिंह व अन्य सभी आरोपियों पर कठोर नकल विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। (साभार – दीपक भाई) 

 *༺🔱 卐 🔱༻*

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_बुधवार, २४ सितम्बर २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:२०, सूर्यास्त: 🌅 ०६:१८
चन्द्रोदय: 🌝 ०८:११, चन्द्रास्त: 🌜१९:२०
अयन 🌘 दक्षिणायणे(उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शरद
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 आश्विन, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि👉तृतीया (पूर्ण रात्रि तक)
नक्षत्र👉चित्रा(१६:१६ से स्वाती)
योग👉इन्द्र(२१:०३ से वैधृति)
प्रथम करण👉तैतिल(१७:५६ तक
द्वितीय करण👉गर(पूर्ण रात्रि तक
︎॥ गोचर ग्रहा: ॥🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कन्या, चंद्र 🌟 तुला
मंगल🌟तुला(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟कन्या(उदय,पूर्व,मार्गी)
गुरु🌟मिथुन(उदित,पूर्व,मार्गी)
शुक्र 🌟 सिंह(उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌
अमृत काल 👉 ०९:११ से १०:५७
रवि योग 👉 १६:१६ से ३०:०७
विजय मुहूर्त 👉 १४:०९ से १४:५८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:११ से १८:३५
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:११ से १९:२३
निशिता मुहूर्त 👉 २३:४५ से २४:३३
राहुकाल 👉 १२:०९ से १३:३९
राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०७:३७ से ०९:०७
दुर्मुहूर्त 👉 ११:४४ से १२:३३
होमाहुति 👉 सूर्य (१६:१६ से बुध)
दिशा शूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पृथ्वी
चन्द्र वास 👉 पश्चिम
शिववास 👉 सभा में
✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦

☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ २ – अमृत, ३ – काल ४ – शुभ
५ – रोग ६ – उद्वेग, ७ – चर ८ – लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग २ – शुभ, ३ – अमृत ४ – चर
५ – रोग ६ – काल, ७ – लाभ ८ – उद्वेग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। ✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)

तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
सिंधूर तृतीया, वाहन क्रय विक्रय मुहूर्त प्रातः १०:४७ से दोपहर १२:१९ तक आदि।

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १६:१६ तक जन्मे शिशुओ का नाम चित्रा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (रा, री) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम स्वाती नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (रू, रे, रो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
उदय-लग्न मुहूर्त🌹🌺
कन्या – २९:३७ से ०७:५५
तुला – ०७:५५ से १०:१६
वृश्चिक – १०:१६ से १२:३५
धनु – १२:३५ से १४:३९
मकर – १४:३९ से १६:२०
कुम्भ – १६:२० से १७:४६
मीन – १७:४६ से १९:०९
मेष – १९:०९ से २०:४३
वृषभ – २०:४३ से २२:३८
मिथुन – २२:३८ से २४:५३+
कर्क – २४:५३+ से २७:१४+
सिंह – २७:१४+ से २९:३३+
पञ्चक रहित मुहूर्त🌹🌺
शुभ मुहूर्त – ०६:०६ से ०७:५५
मृत्यु पञ्चक – ०७:५५ से १०:१६
अग्नि पञ्चक – १०:१६ से १२:३५
शुभ मुहूर्त – १२:३५ से १४:३९
रज पञ्चक – १४:३९ से १६:१६
शुभ मुहूर्त – १६:१६ से १६:२०
चोर पञ्चक – १६:२० से १७:४६
शुभ मुहूर्त – १७:४६ से १९:०९
शुभ मुहूर्त – १९:०९ से २०:४३
चोर पञ्चक – २०:४३ से २२:३८
शुभ मुहूर्त – २२:३८ से २४:५३+
रोग पञ्चक – २४:५३+ से २७:१४+
शुभ मुहूर्त – २७:१४+ से २९:३३+
मृत्यु पञ्चक – २९:३३+ से ३०:०७+

आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज भी दिन आपके लिए अनुकूल बना हुआ है। आप जिस भी कार्य को आरम्भ करेंगे परिस्थितियां पहले से ही उसके योग्य बन जाएंगी। आस-पास का वातावरण भी हास्य-प्रमोद वाला मिलने से कठिन कार्य भी आसानी से पूर्ण कर लेंगे। व्यवसाय में निवेश आज न करें केवल योजना बना कर रखें भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा। आज किये गए शुभकर्म अति लाभदायक सिद्ध होंगे।
सेहत में मामूली गिरावट अनुभव करेंगे। कार्य क्षेत्र पर थोडी माथापच्ची करनी पड़ सकती है परंतु धन लाभ के प्रयास अवश्य सफल होंगे। पैतृक संबंधो से आकस्मिक लाभ होगा। सरकारी कार्य कल के लिए छोड़ना बेहतर रहेगा। स्त्री से सुख मिलेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आप जिस भी वस्तु की कामना करेंगे उसके लिए दोपहर तक परेशान रहेंगे माथापच्ची भी करनी पड़ेगी लेकिन दोपहर के बाद अधिकांश कामनाओ के पूर्ण होने की आशा जागेगी फिर भी कुछ एक कि ही प्राप्ती हो सकेगी। आज मेहनत करने से पीछे ना हटे जल्द ही स्थिति आपके पक्ष में बनने से धन धान्य की वृद्धि होगी। कार्य क्षेत्र पर जिस भी कार्य को करेंगे उसका लाभ पाने के लिये उतावले रहेंगे परन्तु आशाजनक परिणाम कल ही मिल सकेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता नए सम्बंध स्थापित करने में सहायता करेगी। घर के किसी बुजुर्ग से शुभकार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। खर्च भी अधिक रहेगा। लंबी यात्रा से बचे सेहत ख़राब हो सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन का पूर्वाध धन लाभ की संभावनाएं जगायेगा लेकिन स्वभाव में लापरवाही रहने से प्राप्ति में संशय रहेगा। आज स्वयं के बल पर किये गए कार्य ज्यादा फायदेमंद रहेंगे लेकिन आवश्यकता पड़ने पर किसी नापसन्द व्यक्ति की मदद लेनी पड़ेगी जो कि हानिकारक ही रहेगी। मध्यान बाद आर्थिक विषयो को लेकर भागदौड़ करनी पड़ेगी इसके परिणाम संध्या तक संतोषजनक रहेंगे। नौकरी वाले लोग आलसी व्यवहार के कारण कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था फैलाएंगे। परिजनों का सहयोग सानिध्य कार्यो को सरल बनाएगा। खान पान संयमित रखें पेट खराब हो सकता है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन व्यर्थ की भागदौड़ वाला रहेगा। दिन का आरंभिक भाग आज भी पुरानी बातें ताजा होने पर गरमा गर्मी में खराब होगा। मध्यान बाद कार्य व्यवसाय में थोड़ी स्थिरता आने से संतोष होगा आज आप जो भी सोचेंगे उसका उल्टा परिणाम मिलेगा इसलिए धन संबंधित अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यो को फिलहाल स्थगित रखें। स्वयं को ज्यादा बुद्धिमान दिखाने का प्रयास हास्य का पात्र बना सकता है विवेक से व्यवहार करें। नौकरी वालो को मेहनत का परिश्रम आज नही मिल सकेगा। सेहत को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे। परिजनों से संभलकर बात करें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आप आर्थिक मामलों को लेकर ज्यादा गंभीर रहेंगे मध्यान तक का समय इस विषय मे निराशाजनक रहेगा लेकिन इसके बाद मेहनत का फल मिलने लगेगा। किसी पुराने संबंध से अचानक धन लाभ होने से कार्यो में उत्साह बढेगा लेकिन लाभ आज एकबार ही होकर रह जायेगा फिर भी मेहनत करते रहे आने वाला समय अवश्य ही अधिक लाभदायक रहेगा। सहकर्मियों का कारण थोड़ी बहुत परेशानी होगी फिर भी तालमेल बिठा लेंगे। दूर के संबंधियों से दोपहर बाद प्रसन्नता दायक समाचार मिलेंगे। छोटी मोटी नोकझोंक को छोड़ पारिवारिक वातावरण शांत रहेगा। सेहत भी सामान्य रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज दिन का पहला भाग सुख शांति से बीतेगा दैनिक कार्यो में सुस्ती दिखाएंगे घर में कोई अप्रिय घटना के कारण बाहर का वातावरण ज्यादा पसंद आएगा। मध्यान के बाद परिस्थिति बदलने लगेगी इसलिए धन संबंधित व्यवहार पहले ही कर लें इसके बाद का समय कलह क्लेश की भेंट चढेगा। महिलाये छोटी बातो को बड़ा चढ़ा कर घर का माहौल खराब करेंगी। नौकरी वाले लोगो को भी मध्यान बाद अधिकारियों की नाराजगी का शिकार बनना पड़ेगा। धन की आमद के लिए ज्यादा प्रयास करना पड़ेगा मध्यान बाद रुकने की संभावना है। मानसिक तनाव अधिक रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज भी दिन का आरंभिक भाग हानि वाला रहेगा आवश्यक कार्यो को आज मध्यान तक टालना ही बेहतर रहेगा। दिन के आरंभिक भाग में मन में किसी अरिष्ट की आशंका से भय रहेगा। व्यवहार तो करेंगे लेकिन खुल कर अपनी बात किसी को बताने से हिचकिचाएंगे। मध्यान के बाद परिस्थिति सामान्य बनने लगेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन भविष्य की योजनाओं के लिए महत्त्वपूर्ण रहेगा। बुजुर्गो की बातों की अनदेखी ना करें। धन लाभ आज कम ही होगा लेकिन भविष्य में होने की संभावनाएं मजबूत होंगी। परिवार में किसी से गलती होने पर धर्य से कम लें अन्यथा अशांति लंबे समय के लिए बनेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में कार्य क्षेत्र पर बेहतर वातावरण मिलने से धन लाभ होगा। इसके बाद का समय गलत निर्णय लेने से हानिकर रहेगा लेकिन धन लाभ के कोई भी अवसर आज नहीं चूकेंगे। आकस्मिक खर्च रहने से आर्थिक समस्या बन सकती है। परिजनों का सहयोग बराबर मिलते रहने से मानसिक रूप से शान्ति रहेगी। मित्रो का भी साथ मिलेगा। स्वास्थ्य आज सर्दी जुखाम के कारण नरम रह सकता है फिर भी आपकी दिनचर्या पर इसका विशेष असर नहीं पड़ेगा। नौकरी व्यवसाय में आज आपके कार्य की प्रशंसा होगी। दाम्पत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। पत्नी संतान के साथ आज अच्छी पटेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज दिन के पूर्वार्ध में कुछ सोची हुई योजनाए पूर्ण होने से उत्साह में रहेंगे लेकिन अतिआत्मविश्वास की भावना निकट भविष्य में अवश्य ही कुछ ना कुछ हानि करायेगी। स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी किसी की भी बातो में जल्दी आ जाएंगे मध्यान बाद इसके कारण आर्थिक हानि होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर मध्यान तक अधूरे कार्य समेटने पर ध्यान दें इसके बाद प्रत्येक कार्य मे जोखिम बढेगा इससे बचते बचते भी थोड़ा बहुत नुकसान होगा ही। आज आपको प्रतिस्पर्धियों की जगह स्वयं के निर्णयों को लेकर ज्यादा सन्देह रहेगा। धन की आमद खर्च के अनुपात में बराबर रहेगी। सेहत संध्या बाद प्रतिकूल बनेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन के आरंभ में कार्य व्यवसाय अथवा सरकारी क्षेत्र से राहत वाले समाचार मिलेंगे। सरकारी कार्यो को आज प्राथमिकता दें थोड़े से परिश्रम से संतोषजनक परिणाम मिल सकते है। सार्वजनिक क्षेत्र पर योगदान देने से सम्मान में वृद्धि होगी। आज आप किसी की भी सहायता के लिये तैयार रहेंगे स्वभाव में मृदुता बिगड़े कामो को बनाने में मददगार रहेगी। धन की आमद पहले से ही निश्चित रहेगी संध्या बाद नए काम से भी अकस्मात मिलने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर विरोधी आज कम ही रहेंगे लेकिन परिवार में पैतृक संबंधित मामलों को लेकर स्वयंजन ही वैर भाव रखेंगे। शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन थोड़ा राहत प्रदान करेगा। सेहत में सुधार आएगा लेकिन कार्यो के प्रति चिता रहते हुए भी ज्यादा गंभीरता नही दिखाएंगे। धर्म कर्म के प्रति विशेष लगाव रहेगा। गूढ़ विषयो को जानने में अधिक रुचि लेंगे। नास्तिक लोग भी आज चमत्कारिक रूप से धर्म का पालन करते दिखेंगे। विद्यार्थी वर्ग पढाई के प्रति चंचल रहेंगे। कार्य व्यवसाय के लिए आज का दिन सामान्य ही रहेगा सहयोगी वातावरण रहने के बाद भी लाभ खर्च बराबर रहेंगे। परिवार में थोड़ी नोक-झोंक हो सकती है। व्यवहार में मधुरता रखे अटके काम बन जाएंगे। बड़े लोगो की दया दृष्टि रहने से अपनी बात मनवा लेंगे। परिजनों के साथ मित्र की तरह व्यवहार करने से आनंद की प्राप्ति होगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज दिन के पहले भाग को छोड़ शेष भाग में कुछ ना कुछ शारीरिक एवं मानसिक विषमताएं जन्म लेंगी सेहत की जांच समय रहते करा लें अन्यथा बाद में परेशानी बढ़ेगी। दिन भर सतर्क रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य नरम रहने से स्वभाव मे चिढ़चिढ़ापन आएगा फलस्वरूप किसी प्रियजन से मन मुटाव के प्रसंग बनेंगे। आर्थिक कारणों से चिंता बैचेनी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर मन कम लगेगा। कानूनी उलझनों में फंसने की संभावना है। विरोधी आपको नीचा दिखाने का हर संभव प्रयास करेंगे व्यर्थ के विवाद से दूरी बना कर रहें। आज आपके पुण्य उदय होने से धर्म-कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी आध्यात्म से जुड़े रहें।

 

https://www.facebook.com/share/v/1HeoKzsjJv/

शोशल मीडिया पर वायरल उक्त लिंक में देखें अनिरुद्धचार्य ने मुख्यन्यायाधीश की भगवान विष्णु पर की गयी टिप्पणी पर क्या बोला? 

भारत में पाकिस्तान से भी ज्वलंत विषय है भारतीय न्यायपालिका का हिंदू विरोधी आचरण हो गया।

हिंदुत्व के विरूद्ध वामपंथियों के अवसान के बाद वो ध्वज न्यायपालिका ने थाम लिया है।

पीछे का जाने भी दीजिए तो कुछ समय के तीन-चार चर्चित विषय ये सिद्ध करने के लिए पर्याप्त हैं कि न्यायपालिका हिंदुओं के विरूद्ध किस सीमा तक जा रही है।

वक्फ कानून में संशोधन कर वक्फ बाय यूजर को जिस तरह पलट दिया, वो वक्फ संसोधन बिल का आत्मा हीं मार दिया।

खुजराहो के खंडित विष्णु प्रतिमा पर मुख्य न्यायाधीश का स्टेटमेंट सबको याद है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मैसूर के प्रसिद्ध दशहरा पूजन की शुरुआत एक मुस्लिम महिला द्वारा करवाना।

केरल हाईकोर्ट ने जिस तरह एक अंधे मुस्लिम भिखारी के तीसरे शादी करने को जस्टिफाई करने के लिए कुरान और हदीस से उद्धरण लिया भारतीय न्यायपालिका के लिए बहुत ही शर्मनाक था। न्यायपालिका ने स्थापित किया, मुसलमानों के मामले में देश संविधान से नहीं कुरान और हदीस से चलेगा।

ऐसा न्यायपालिका आपको पूरे विश्व में कहीं नहीं मिलेगी जो अपने ही देश की जड़ों को खोखली कर रही हो। (फोटो एवं विवरण साभार शोशल मीडिया) 

*बुधवार, 24 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸सीतापुर जेल से हुई आजम खान की रिहाई, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत—यूपी की राजनीति में नया सियासी तूफान!

🔸राजकीय सम्मान के साथ दी जा रही जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई, सफेद साड़ी में पति को श्रदांजलि देती दिखीं गरिमा

🔸भारत खत्‍म करवा सकता है सारी जंग, जॉर्जिया मेलोनी ने जताया भरोसा

🔸कोलकाता में बारिश बनी आफत: करंट लगने से 4 लोगों की मौत; मेट्रो-ट्रेनों की रफ्तार थमी

🔸’मैंने 7 महीनों में 7 अंतहीन युद्ध रोके’, यूएन में डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया दावा

🔸एच-1बी वीजा फीस में बढ़ोतरी का भारतीय आईटी कंपनियों पर बहुत कम होगा असर : रिपोर्ट

🔸Palestine Conflict: US फलस्तीन को मान्यता के खिलाफ; निंदा कर बोले ट्रंप- ऐसे फैसलों से बढ़ेगा हमास का अत्याचार

🔸US-Iran Rift: परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका से सीधी बातचीत नहीं करेगा ईरान, सर्वोच्च नेता खामनेई ने किया इनकार

🔸Bihar Politics : महागठबंधन में सीट बंटवारे पर महामंथन बेनतीजा, राजद बोली–135 सीटों से कम पर समझौता नहीं

🔸Pakistan Train Blast: पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में ब्लास्ट, कई बोगी पटरी से उतरी, अफरा-तफरी का माहौल

🔸Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन से जुड़ी 7.44 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क, आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी का बड़ा एक्शन

🔸यूथ कांग्रेस अध्यक्ष को टांगकर ले गई पटना पुलिस: नेताओं की कॉलर पकड़कर सड़क पर घसीटा; CM हाउस घेरने निकले थे

🔸हाईकोर्ट को सिविल जज भर्ती-2022-23 जल्द कराने के आदेश: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश खारिज किया, भर्ती प्रक्रिया पूर्व निर्धारित नियमानुसार की जाएगी

🔸संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने कई देशों द्वारा फलस्तीन को मान्यता देने के कदम का स्वागत किया है.

🔸मलियाली अभिनेता मोहनलाल को दादा साहब फाल्के सम्मान, शाहरुख, रानी मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ अदा के लिए सम्मानित

🔸दिल्ली में कुट्टू का आटा खाकर 200 लोग बीमार, अस्पताल में मचा हड़कंप

🔸ट्रंप का दावा: यूक्रेन यूरोप और NATO के समर्थन से रूस को हराकर अपनी पूरी जमीन ले सकता है वापस

🔸100 रुपए की रिश्वत, 39 साल बाद कोर्ट ने कहा- तुम निर्दोष हो…घर-परिवार, नौकरी सब हो चुका है बर्बाद

कुछ बड़े समाचार

1* अमित शाह बोले- अगले तीन वर्षों में भारत वैश्विक नवाचार सूचकांक में शीर्ष 10 देशों में शामिल होगा, पिछले एक दशक में वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत की रैंकिंग 91 से बढ़कर 38 हो गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले तीन वर्षों में भारत शीर्ष 10 में शामिल हो जाएगा

*2* अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए स्टार्टअप इंडिया अभियान के परिणाम दिखने लगे हैं। भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है और इसने देश के युवाओं को नौकरी चाहने वालों से नौकरी देने वाला बना दिया है।

*3* केंद्रीय कृषि-किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश और गुजरात में प्रमुख दलहन एवं तिलहन फसलों की खरीद को स्वीकृति दी है। उन्होंने किसानों से उड़द व तूर की शत-प्रतिशत खरीद के लिए मंजूरी दी है। जबकि उत्तर प्रदेश में मूंग, तिल, मूंगफली तथा गुजरात में सोयाबीन, मूंग व मूंगफली भी खरीदने की अनुमति प्रदान की है।

*4* शिवराज सिंह चौहान ने खरीद प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाने पर जोर दिया, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएं, साथ ही कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाएं कि वास्तविक किसानों से ही खरीद हो, बिचौलिए इसका फायदा नहीं ले सकें

*5* मलयालम एक्टर मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रानी मुखर्जी को दिया बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, करण जौहर, विक्रांत मैसी को भी मिला सम्मान

*6* भारत अक्टूबर में ड्रोन और काउंटर-ड्रोन अभ्यास करेगा, एयर मार्शल बोले- पाकिस्तान की हमारे जैसे बनने की कोशिश, हमें एक कदम आगे रहना होगा

*7* 85 साल बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पटना में हो रही है। राहुल गांधी के सुझाव पर आयोजित इस बैठक से पार्टी को बिहार विधानसभा चुनाव में नई रणनीति और ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बड़ी घोषणा कर सकते हैं। कांग्रेस 70 सीटों की मांग पर अड़ी है और तीन दर्जन से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है

*8* ‘कश्मीर पर झूठ नहीं, POK को करो खाली…’ UNHRC में पाकिस्तान को भारत का दो टूक जवाब

*9* सुप्रीम कोर्ट की एम करुणानिधि की मूर्ति लगाने पर रोक, तमिलनाडु सरकार से कहा- नेताओं के महिमामंडन के लिए जनता के पैसों का इस्तेमाल न करें

*10* महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 73 वर्षीय कांग्रेसी नेता को साड़ी पहनाई, PM मोदी की छेड़छाड़ की गई फोटो शेयर की थी; दोनों पार्टियों के वर्कर्स में बहस

*11* सूरत के सरकारी हॉस्पिटल में रेप के आरोपी आसाराम की पूजा-आरती, सीनियर डॉक्टर समेत स्टाफ शामिल हुआ; मामले के खुलासे पर सिक्योरिटी गार्ड को सजा

*12* दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़ी 7.44 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, आय से अधिक संपत्ति मामले में ED का बड़ा एक्शन

*13* टीम इंडिया आज जीती तो फाइनल लगभग पक्का, एशिया कप में आज बांग्लादेश से मुकाबला, 5 साल से नहीं हारा है भारत

*14* पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, एशिया कप फाइनल की उम्मीदें कायम; श्रीलंकाई लगभग बाहर; शाहीन ने 3 विकेट झटके

*15* सोना ऑलटाइम हाई पर, ₹2159 महंगा होकर ₹1.14 लाख पार, चांदी की कीमत भी ₹2398 बढ़ी, अब ₹1.35 लाख प्रति किलो पर पहुंची

*16* रुपया सबसे निचले स्तर पर; सोना-चांदी में रिकॉर्ड हाई, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एच-1बी वीजा शुल्क में भारी वृद्धि से बाजार में उथल-पुथल मचने के बीच मंगलवार को रुपये में गिरावट जारी रही। मंगलवार को कारोबार के दौरान रुपया 52 पैसे टूटकर 88.82 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर आ गया

*17* टॉप-3 कंपनियों ने एक दिन में 51 हजार कारें बेचीं, GST घटने से दाम 4 साल पहले के बराबर हुए, मारुति का 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

*18* कोलकाता में भारी बारिश से बाढ़, 7 की मौत, सड़कों-घरों में पानी भरा, रेलवे-मेट्रो सर्विस ठप; ममता बोलीं- ऐसी बारिश कभी नहीं देखी

*19* ‘मैंने 7 महीनों में 7 बड़े युद्ध रुकवाए’, UNGA में ट्रंप ने फिर किया भारत-PAK के बीच सीजफायर कराने का दावा